*भाजपा जिला संगठन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जताया मतदाताओं का आभार*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 26 अप्रैल। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में संपन्न हुए चुनाव मे शांतिपूर्ण मतदान के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सांसद सुभाष बहेड़िया, लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास, जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, विधायक उदयलाल भडाना, जब्बरसिंह सांखला, गोपीचंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, लालाराम बैरवा, लादूलाल पीतलिया, विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी, प्रभुलाल सैनी सहित समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों ने भीलवाड़ा लोकसभा के समस्त मतदाताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने मतदान की संपन्नता के पश्चात बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक एवं समीक्षा के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है। लोकतंत्र के इस महापर्व में देश की जनता ने अपनी आहुति देते हुए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश की बागडोर सौंपकर प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्स्थापित करने का मन बना लिया है।