हत्यारा आया पुलिस की गिरफ्त में : तीन साल से फरार भीलवाड़ा कांस्टेबल हत्याकांड का इनामी आरोपी भूटाराम गिरफ्तार
हत्यारा आया पुलिस की गिरफ्त में : तीन साल से फरार भीलवाड़ा कांस्टेबल हत्याकांड का इनामी आरोपी भूटाराम गिरफ्तार
28 अप्रैल , जोधपुर
भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में 3 साल पहले पुलिस कांस्टेबल पर फायरिंग कर हत्या करने के मामले के एक वांछित चल रहे आरोपी को जोधपुर के झंवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झंवर थाना क्षेत्र के जोलियाली गांव निवासी भूटाराम उर्फ भूपेंद्र बिश्नोई भीलवाड़ा पुलिस के अलावा झंवर व बालेसर थाने का भी वांछित है l
पुलिस के अनुसार भूटाराम पर झंवर थाने से 25 हजार सहित कुल 75 हजार का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था. लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी कर उसे एक पिस्टल भी बरामद की है. भूटाराम झंवर थाने में आर्म्स एक्ट और हत्या के मामले और जिले के बालेसर थाने में एनडीपीसी के मामले में वांछित चल रहा था. दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था l