*जूडो कराटे के संस्थापक जयशंकर टाईगर की 24 वीं पुण्यतिथि पर खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर गुरु को दी श्रद्धांजलि*
*मार्शल आर्ट में जयशंकर टाईगर का योगदान सराहनीय — रोहित जी महाराज*
भरतपुर /भीम सिंह राजपूत ! भरतपुर जूडो कराटे क्लब के संस्थापक स्वर्गीय जयशंकर टाईगर की 24 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किला स्थित टाईगर क्लब में किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। मौजूद अतिथियों में भरतपुर के खाटू श्याम जी मंदिर के महंत रोहित जी महाराज, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, क्लब के संरक्षक गिरधारी तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, सतीश कुमार नेशनल ताइक्वांडो चैंपियन राजस्थान पुलिस, मनोज पाराशर सहायक अभियंता पीएचईडी, राजेश चौधरी महिला जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति भरतपुर, जितेंद्र गामड़ी विकास अधिकारी पंचायत समिति कुम्हेर, नवाब सिंह नेशनल जूडो चैंपियन राजस्थान पुलिस, वेद कुंतल नेशनल वूशु चैंपियन आरएसी, पवन पराशर कुंग फू चैंपियन, पोहप सिंह जादौन जूडो चैंपियन,भरतपुर की पहली महिला कराते ब्लैक बेल्ट नेहा टाईगर एवं लोकेश कुमार रिलायंस जिओ प्रबंधक ने जयशंकर टाईगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर क्लब के खिलाड़ियों ने जूडो, कराते एवं ताइकांडो का प्रदर्शन किया जिसमें खिलाड़ियों ने किक, पंच, ब्लाक, काता, पूम्से का प्रदर्शन किया। खाटू श्याम जी मंदिर के महंत रोहित जी महाराज ने अपने उद्बोधन में जूडो कराटे के क्षेत्र में भरतपुर को आगे ले जाने में व युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने में जयशंकर टाईगर के योगदान की सराहना की। जिला महिला प्रभारी पतंजलि योग समिति की राजेश चौधरी ने भी बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्कूल व कॉलेज में वूमन डिफेंस प्रोग्राम चलाने पर बल दिया। सतीश कुमार नेशनल ताइक्वांडो चैंपियन राजस्थान पुलिस ने बताया कि मार्शल आर्ट खेल से खिलाड़ियों का एनर्जी लेवल एवं स्टेमिना में विकास होता है।
जयशंकर टाईगर की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाली भरतपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में एवं राजस्थान ताइक्वांडो संघ के मार्गदर्शन में 11 से 12 मई 2024 को ताइक्वांडो की प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किए गए। जिसमें भरतपुर ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर, उपाध्यक्ष विष्णु दत्त, सचिव ई० दीप्ति शर्मा, चैंपियनशिप आयोजन सचिव राजेश पुष्कर ने प्रतियोगिता को सफल बनाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्ति उप निदेशक आयुर्वेदिक विभाग के डॉक्टर सुशील पाराशर ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्री ब्राह्मण सभा भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने क्लब की तरफ से सभी प्रबुद्ध नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर एनआईएस कोच, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चंद मुद्गल, एडवोकेट भगवान सिंह लवानिया, केदार पाराशर अध्यक्ष समता आंदोलन, गायत्री परिवार से डॉ गिरीश शर्मा, देवेंद्र मोहन तिवारी, डॉ सुनील चौधरी, राजेंद्र भारद्वाज अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानव सुरक्षा, बृजभूषण पाराशर बीएसएनल, योगेश लवानिया, अग्रवाल धर्मशाला के महंत प्रेमजी पंडित जी, फ्यूचर कंप्यूटर निर्देशक पवन पाराशर, सुरेश शर्मा, रोडवेज के संभाग के अध्यक्ष दिनेश कुमार जघीना, लालचंद एलआईसी, वरिष्ठ समाजसेवी बनवारी लाल तिलक नगर, न्यायालय वरिष्ठ सहायक अक्षय लवानिया, सेवानिवृत्त वरिष्ठ सहायक नरेश चतुर्वेदी, सेवानिवृत्ति प्राचार्य अशोक शर्मा, उमेश पाराशर बीजेपी, नरेश कटारा, कपिल ऑप्टिकल एवं आशीष तिवारी आदि सदस्यों ने श्रद्धांजलि देते हुए क्लब के खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया।