श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में यूकेजी कक्षा की ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कुल में यू.के.जी कक्षा की ग्रेजूएशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे अतिथि महावीर कच्छारा , देवेन्द्र रांका , लक्ष्मी लाल धम्मानी ,महावीर चौरड़िया , सुनील लोढ़ा , रेखा डांगी सहित शामिल थे । कार्यक्रम की शुरुआत महावीर कच्छारा द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना व दीप प्रज्ज्वल कर की गई। कार्यक्रम में यू .के. जी. के नन्हे – मुन्हे छात्र- छात्राओं द्वारा एक सामुहिक नृत्य किया गया। अतिथियों व विद्यालय प्रधानाचार्य धीरज कुमार शर्मा द्वारा यू .के. जी. के छात्र – छात्राओं को क्रमोन्नति प्रमाण -पत्र व कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न प्रदान किये गये। प्रधानाचार्य शर्मा ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार ज्ञापित किया व सभी छात्र – छात्राओं को जीवन में निरन्तर सफलता के मार्ग पर अग्रसर होने का संदेश दिया।
श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में यूकेजी कक्षा की ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment