श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर चपलोत परिवार ने किया गौसेवा कार्य।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर नौरतमल चपलोत एवम् मंजूलता चपलोत निवासी गुलाबपुरा ने अपनी 47 वीं शादी की वर्षगांठ महावीर इंटरनेशनल शाखा के तत्वाधान में सभी पीड़ित गौवंश को हरा चारा व जलेबी खिलाकर मनाई व पीड़ित गौमाता के उपचार हेतु 1600/ रूपये की राशि समर्पित की। इस दौरान सुशील कुमार चौधरी, संपत सिंह नाहर, फतेह लाल काठेड़, रविशंकर शर्मा, संपत शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा सहित मौजूद थे।
श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर चपलोत परिवार ने किया गौसेवा कार्य।
Leave a comment
Leave a comment