उप जिला चिकित्सालय मॉडल का सीएमएचओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण
भीलवाड़ा, 05 मई। उप जिला चिकित्सालय मांडल का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने रविवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों, जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं से वार्ता की और आमजन को निशुल्क दी जा रहे इलाज के बारे में समीक्षा की। चिकित्सालय में आने वाले रोगियों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाने के स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए। चिकित्सालय शौचालय सफाई व्यवस्था में पर्याप्त बनाए जाने हेतु प्रमुख चिकित्सा अधिकारी माण्डल डॉक्टर विजय प्रकाश माहेश्वरी को निर्देशित किया। गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों के लिए कूलर पंखे पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई।