*राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई नई दिल्ली द्वारा नियोजित क्यूसीआई टीम ने अटल भूजल योजना में संपादित कार्यों का किया भौतिक सत्यापन*
शाहपुरा, 15 मई। “अटल भूजल योजना” के अंतर्गत बुधवार को राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई नई दिल्ली द्वारा नियोजित क्वालिटी काउंसिल इंडिया टीम ने पंचायत समिति शाहपुरा की डोहरिया एवं धनोप ग्राम पंचायतो में वित्तीय वर्ष 2023-24 मे ग्राम जल सुरक्षा योजना में समाहित डीलिंक के सम्पादित कार्यों के सत्यापन किया।
उन्होंने ग्राम पंचायत भवन मे अटल भूजल योजना के लाभार्थियों से मिलकर योजना के अंतर्गत सम्पादित किये गए पाइपलाइन, ड्रिप, फव्वारा, फार्म पोंड , एनीकट इत्यादी कार्यों का भौतिक अवलोकन किया गया।
अवलोकन के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, भीलवाड़ा से कृषि विशेषज्ञ श्री राधेश्याम कुमावत एवं टीम लीडर राजेश कुमार के साथ, सरपंच, वीडीओ, कृषि पर्यवेक्षक, वीडबल्यूएससी सदस्यगण, लाभार्थी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
—000—