पंचायत समिति हुरडा कार्यालय परिसर में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पशु – पक्षी संरक्षण अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति हुरडा कार्यालय परिसर में प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व विकास अधिकारी समुद्र सिंह द्वारा पक्षियों के दाना पानी हेतु परिंडे बांधे गए । प्रधान राठौड ने बताया कि गर्मियों में पारा बढ़ रहा है पक्षियों के लिए दाना पानी ढूंढ पाना मुश्किल होता जा रहा है, बेजुबान पक्षी दाना पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी भी नहीं बचा पाते हैं। गर्मी का मौसम एवं पुण्य प्राप्ति हेतु पवित्र माह बैशाख हे। इस माह में सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए संगठन एवं पदाधिकारी के नेतृत्व में पशु पक्षीयो हेतु दाना पानी की व्यवस्थाएं की जा रही है, हमें भी इस पुण्य काम में सहभागिता निभाकर पशु पक्षियों की जान बचानी चाहिए। विकास अधिकारी समुद्र सिंह ने बताया कि हुरड़ा ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायत में भी अभियान के तहत पशु पक्षियों के संरक्षण हेतु परिंडे और पशु खेलियो मैं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
इस दौरान कनिष्क सहायक प्रकाश तिवारी ,रमजान कायमखानी ,अरुण गोयल, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सोनी ,नरेगा कनिष्क सहायक नेमी चंद रावल,सहायक प्रवीण कुमार ,हेमंत,चंचल आदि मौजूद थे।
पंचायत समिति हुरडा कार्यालय परिसर में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे। =======
Leave a comment
Leave a comment