आगूंचा में भाविप का सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ शुभारंभ ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)आगूंचा में भारत विकास परिषद् शाखा गुलाबपुरा के तत्वावधान में महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी सुशीला सोनी के सानिध्य में कराया गया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू देवी लखारा व संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा एवं अध्यक्षता महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ने की ।
अभिरुचि शिविर संयोजक पिंकी शर्मा ने बताया कि शिविर में डांस, आर्ट और क्राफ्ट, मेंहदी,ब्यूटिशन और सिलाई के साथ युवा और बाल संस्कार विधा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य अतिथि सुशीला सोनी ने इस अवसर पर कहा कि अभिरुचि शिविर को अवकाश के दिनों में आत्मनिर्भर और अपनी रुचि की कला को विकसित करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम बताया। इस दौरान शिविर प्रभारी संगीता सोनी, सह प्रभारी वंदना काहल्या, शशि सोनी,सरोज नागला, मुन्नी देवी जागेटिया, कौशल्या सोनी, सोनिया शर्मा, मीनाक्षी भाटिया, सावित्री टेलर, ममता काबरा, प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल,अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ,उपाध्यक्ष रतनलाल लखारा, वित्त सचिव शिव दयाल डाड और प्रशिक्षिकाओं सहित स्थानीय विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे । स्थानीय सदस्य कमल नागला द्वारा व्यवस्था सहयोगार्थ आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। संस्था प्रधान हिम्मत सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत और परिषद का आभार ज्ञापित किया ।
आगूंचा में भाविप का सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ शुभारंभ । ======
Leave a comment
Leave a comment