जलदाय विभाग के अधिकारियो की लापरवाही से पानी के लिए तरस रही जनता
( ताकली बांध आसपास के गाँवो तक पानी नही पहुंच रहा रामगंजमंडी कैसे पहुंचेगा )
अमित बागौरा/ रामगंजमंडी। कहने को सरकार करोड़ो रुपया जल मिशन पर खर्च कर रही है। गांव गांव जल पहुंचा रही है लेकिन वर्षो से जो पुरानी पाइप लाइन बिछी हुई है लोगो को रामगंजमंडी मे कहीं कॉलोनियों मे पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। लोगो को हेडपम्प पर लाइन लगाकर गर्मी मे भटकना पड़ रहा है। लोगो ने कहा कि एक दिन छोड़कर होने वाली सप्लाई भी लापरवाह अधिकारियो की वजह से नही हो पा रही है जिससे आमजन को ज्यादा समस्या उत्पन्न होने लगी है। पंजाबी गली सहित एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों की हालात पानी को लेकर खराब है। सुस्त एक्सईएन, एईएन ओर जेईएन की लापरवाही से लोगो को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। लोग कहते है कि अगर सप्लाई टंकी नही भरी तो यह किसकी गलती है पाइप लिक हो रहा है तो यह किसकी गलती है इन्हे सुधारने की जिम्मेदारी व मोटी सेलेरी कोन ले रहा है। लोग कहते नही थकते की भीषण गर्मी मे अगर रामगंजमंडी की व्यवस्था नही सम्भल रही तो सरकार को ऐसे लापरवाह अधिकारियो के बोरी बिस्तर बांध कर जाने की परवानगी की पेशकश करते हुए निलंबन की ओर कार्यवाही करनी चाहिए। लोगो ने मांग की है की नियमित भीषण गर्मी के दिनों मे नियमित सप्लाई की जावे। उधर जलदाय विभाग के लापरवाह अधिकारी ताकली बांध का प्रस्ताव बनाकर फुले नही समा रहे है। लोगो ने कहा कि चेचट के आसपास के गाँवो मे टेंकरो से सप्लाई हो रही है ग्रामीण भी पानी की लाइनों मे लगने के लिए मजबूर है। इधर जल संसाधन विभाग के एईएन अशोक मीना का कहना है ताकली बांध से पेयजल के लिए डिमांड आई थी जिस पर फॉर्मेंट जारी हो चुका है प्रस्ताव आने के बाद भेजा जायेगा। लोगो ने कहा क्या विभाग का अधिकारी कुनबा इतने वर्षो से कुम्भकरणी निंद्रा मे सो रहा था ? जो प्रस्ताव बनाने मे इतनी ढीलाई की। इसका लाभ जब मिलेगा तब मिलेगा लेकिन जनता को भीषण गर्मी मे नियमित सप्लाई की व्यवस्था की ओर जोर देने की जहमत करने की मांग लोग करने लगे है।