*स्वामित्व योजना का हुआ आरंभ*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक शाहपुरा की 23 ग्राम पंचायतो के राजस्व एवम पंचायतीराज विभाग के समस्त कार्मिकों को उपखण्ड अधिकारी निरमा बिश्नोई की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में भारतीय सर्वेक्षण विभाग जयपुर के प्रतिनिधि भंवरलाल प्रजापति द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत की आबादी भूमि का सीमा ज्ञान पटवारी के द्वारा किया जाकर वीडीओ उस पर चुना मार्किंग लाइन करेंगे। इसके बाद भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीम के द्वारा ड्रोन फ्लाई किया जाकर नक्शा तैयार करने की कार्यवाही की जाएगी। जीपीएस सिस्टम से तैयार नक्शे के बाद ग्राम पंचायत द्वारा जारी किए जाने वाले पट्टे की भूमि का सत्यापन आसान हो सकेगा। उक्त बैठक में तहसीलदार रामकुमार पूनिया, विकास अधिकारी चुनाराम बिश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र स्वर्णकार,सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा, सहायक विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली,वीडीओ, एलडीसी, जीआरएस ,पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक उपस्थित रहे।