*डॉ वैष्णव को किया सम्मान*
रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर, तखतगढ़ के लोकार्पण समारोह में राजस्थान सरकार के यशश्वी मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल जी शर्मा द्वारा शिक्षाविद डॉ.प्रवीण वैष्णव,बाली प्राध्यापक रसायन विज्ञान एवं राष्ट्रीय उद्घोषक का साफा,माला, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह से किया सम्मान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर डॉ वैष्णव को बधाई देने वालों में राम किशोर गोयल,बहादुर सिंह खालसा,डॉ अनंत सिंह,गोपाल पारेख,नरेन्द्र सुथार,अमित मेहता,दिनेश वैष्णव,हरीश देवमुरारी,राजेश वैष्णव नाडोल,हरीश सुथार,आर्य मिहिर आदि लोगो ने बधाई दे कर उनको शुभकामना प्रेषित की*