समाज सेवा शिविर में 135 विधार्थियो को धूम्रपान व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभागीय निर्देशानुसार समाज सेवा शिविर में मुख्य अतिथि डॉ परमानंद शर्मा प्रधानाचार्य राउमावि देवरिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन श्रीमती चंद्रकांता बाहेती उपस्थित थी।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि समाज सेवा शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में संस्कार , सेवा, परोपकार जैसे सद्गुणों का बीजारोपण इन विद्यार्थियों में करना चाहिए क्योंकि आने वाली पीढ़ी संस्कारवान बनाना है इसलिए इन शिविरों का आयोजन किया जाता है। मुख्य अतिथि डॉ शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में रहा भटकते हुए नशे का शिकार हो जाता है इस युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त रखना जरूरी है करीब 135 विद्यार्थियों को शपथ दिलाई की भविष्य में धूम्रपान व नशा नहीं करेंगे। साथी नशा करने वालों को समझाते हुए छुड़ाने का प्रयास करेंगे उपस्थित विद्यार्थियों को हाथ खड़ा करके संकल्प दिलाया गया , कि भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। संस्था प्रधान ने अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिविर प्रभारी लाल साहब सिंह ,भंवर लाल सामरिया,अरविंद लढ़ा, मुकेश सेन ,राकेश शर्मा, सरोज शर्मा,जितेंद्र आंचलिया, जितेंद्र प्रजापत आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
समाज सेवा शिविर में 135 विधार्थियो को धूम्रपान व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। ======
Leave a comment
Leave a comment