सती माता कोठार के वार्षिक मेले की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
हनुमान सिह राव
सती माता विकास समिति कोठार की बेठक आज अंगाई माता मंदीर बीसलपुर मे आयोजित की गई जिसमें सती माता विकास समिति की कार्यकारणी के साथ अंगाई माता विकास समिति के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया
आगामी 17 जून रात्रि को भजन संध्या तथा भोजन प्रसादी रहेगी व 18जून को प्रातःकाल नाश्ता व नवीन कार्य कारिणी के गठन की कार्य वाही होगी तथा भामाशाहों का बहुमान किया जायेगा, उस के बाद भोजन प्रसादी के बाद विसर्जन होगा।
मेंले की तैयारी को लेकर टेन्ट साउंड और धर्म शाला का जायजा लेने के लिए कार्य कारिणी सदस्य सती माता मंदीर कोठार पहुचे और व्यवस्थाओं को अमल में लाया
बैठक में अध्यक्ष चतरसिह पिन्डवाडा उपाध्यक्ष गोरधनसिह मंगलवाड सचिव भैरुदान बेडा कोषाध्यक्ष भवर सिह बीजापुर सदस्य दिनेश सिंह सिवेरा गोपाल सिंह फालना पुर्व अध्यक्ष हनुमान सिह राव अगाई माता विकास समिति के पुर्व अध्यक्ष मदन सिह पुर्व कोषाध्यक्ष गोरधनसिह सिह सेवाडी पुर्व सचिव नाथु सिंह नोसरा एव कार्यकरिणी सदस्य पारस दान चुडा पारसदान दुदीया शान्ति लाल आहोर भैरूसिह विरेन्द्र सिह सुमेरपुर नरपत सिह सेवाडी कालु सिह बीजापुर विक्रम सिह मुडतरा गणपत सिह मुडारा बलवन्त बीजापुर सहीत उपस्थित रहे
सती माता कोठार के वार्षिक मेले की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
Leave a comment
Leave a comment