महात्मा गॉंधी विधालय में समाज सेवा शिविर में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में आयोजित समाज सेवा शिविर के छठे दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्येंद्र गर्ग प्रधानाध्यापक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिविर प्रभारी रविकांत प्रजापति द्वारा की गई।विशिष्ट अतिथि जसराज रेगर सी एस आर कोऑर्डिनेटर एवं नेता राम माली फील्ड कोऑर्डिनेटर हिंदुस्तान जिंक रहे।शिविर सह प्रभारी उषा शर्मा अध्यापिका द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येंद्र गर्ग ने कहा कि आज आधुनिक भारत के जनक एवं महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय की जयंती के उपलक्ष में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में बाल विवाह, बहु विवाह, सती प्रथा आदि कुरीतियों को दूर करना एवं नारी शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए।साथ ही बताया कि जीवन में कोई भी क्षेत्र हो हर क्षेत्र में समाज सेवा जरूरी होती है। अध्यक्ष एवं शिविर प्रभारी रविकांत प्रजापति ने बताया कि समय निकालकर प्रत्येक व्यक्ति को समाज सेवा में भाग लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जसराज रेगर ने सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की बात कही एवं साथ ही अपने माता-पिता की सेवा करने की बात भी कहीं। समाज सेवा शिविर में उपस्थित छात्राओं को इस भीषण गर्मी में प्यासे पशु पक्षियों के परिंडो में प्रतिदिन पानी डालने की शपथ दिलाते हुए विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंडो में पानी भरवारा गया एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई भी करवाई गई। इस कार्यक्रम में राम रूप टेलर,संदीप सुखवाल, महेंद्र दिया हिंदुस्तान जिंक फील्ड कोऑर्डिनेटर एवं नेहा शर्मा कनिष्ठ सहायक भी मौजूद रहे। शिविर में 88 छात्राएं भाग ले रही है।
महात्मा गॉंधी विधालय में समाज सेवा शिविर में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे।
Leave a comment
Leave a comment