भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित महेता ने किया दौरा, किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने समस्याओं का दिया ज्ञापन।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित महेता ने बुधवार सुबह सुबह हुरड़ा क्षेत्र का किया दौरा, पहले हुरड़ा चिकित्सालय का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की ली जानकारी, बाद में जिला कलेक्टर नमित महेता पहुंचे हुरड़ा तहसील कार्यालय वहाँ पर निरीक्षण किया व राजस्व संबधी जानकारी तहसीलदार रणवीर सिंह से ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए, बाद में जिला कलेक्टर महेता उपखंड कार्यालय गए, जहाँ निरीक्षण किया व क्षेत्र की पेयजल, बिजली, चिकित्सा संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी लेकर समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर महेता को अधिवक्ताओं ने जालखेडा में पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा, वही हुरड़ा के ग्रामीणों ने भी दौर हुरड़ा में हो रही पानी और बिजली की समस्या के समाधान करने के लिए ज्ञापन व हुरडा अस्पताल को 24 घंटे चालू रखने के लिए अनुरोध किया। ज्ञापन देने वाले में ओमप्रकाश दायमा,गजराज जाट,रतन लश्कार,जगदीश वैष्णव,रघुवीर सिंह,रामप्रसाद खटीक,महादेव माली,बालू माली,रोहित पारीक,हुक्मीचंद जाट, जगदीश सोनी,घनश्याम साहू,भूपेंद्र सिंह मनीष साहू आदि मौजूद थे! जिला कलेक्टर महेता ने समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम रोहित चौहान, विकास अधिकारी समुन्दर सिंह, तहसीलदार रणवीर सिंह सहित अधिकारी मौजूद थे।
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित महेता ने किया दौरा, किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने समस्याओं का दिया ज्ञापन।
Leave a comment
Leave a comment