*कक्षा-10 के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा शाहपुरा
स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा का माध्यमिक परीक्षा कक्षा-10 का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहने के उपलक्ष में भैया/बहिनों का एवं कक्षा-दशम् में अध्यापन करवाने वाले आचार्य/दीदी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवराज सिंह राणावत, जिला सचिव, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान, विशिष्ठ अतिथि विजय सिंह राणावत सचिव, स्थानीय प्रबन्ध समिति मुकेश तोषनीवाल कोषाध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्ध समिति हनुमान धाकड़ सदस्य, स्थानीय प्रबन्ध समिति रहे सभी अतिथियों द्वारा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र\छात्राओं एवं कक्षा 10 में अध्यापन करवाने वाले सभी विषयाचार्यो को माला, दुपट्टा पहनाकर,तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया, इस उपलक्ष पर जिला सचिव देवराज सिंह राणावत , विजय सिंह राणावत अपने विचार रखे और सभी छात्र\छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी कार्यक्रम संचालन अशोक शर्मा द्वारा किया गया विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा कुल 124 छात्र\छात्राओं में से 123 प्रथम श्रेणी और 1 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, 28 छात्र\छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए और सर्वाधिक प्रेरणा माली 97.83% अंक प्राप्त किए