शाहपुरा जिले में ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9530303019
शाहपुरा जिले में 1 जून 2024 से 15 जून 2024 तक ठाकुर बाबा वॉलीबाल एकेडमी शाहपुरा में वॉलीबॉल का प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ आयोजक विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर द्वारा करवाया जा रहा है प्रधानाचार्य कपिल जी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा के आदेश अनुसार 31 मई 2024 को जिसकी ट्रायल रखी गई इसमें सभी स्कूलों के बच्चे और बच्चियों ने ट्रायल में भाग लिया इसमें से 12 लड़कियां और 12 लड़कों का चयन कर कैंप में लिया गया और 1 जून 2024 से सुबह और शाम बच्चो को वॉलीबॉल खेल की बारीकियों से प्रशिक्षण दिया जायेगा और समर कैंप को शुरू किया गया कोच मूल चंद खटीक (राष्ट्रीय खिलाड़ी) और विवेक जोशी (राष्ट्रीय खिलाड़ी) द्वारा दिया जायेगा, एकेडमी में द्वारका जी , भंवर जी, चांद जी, विनोद जी जोशी , राजदीप अग्रवाल, विष्णु घुसर, शाला क्रीडा सगम अजमेर से हेमराज खटीक (राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच) , (राष्ट्रीय खिलाड़ी ) सुरेंद्र कुमार घुसर ,सुरेश कुमार खटीक , जयकिशन घुसर , मायाकांत आचार्य, राजकुमार आचार्य , (सीनियर कोच )देवेंद्र कुमार दाधीच , गोपाल सुल्तानिया , देवेंद्र सिंह शक्तावत , आदि उपस्थिति रहे