*भीलवाड़ा की जनता ने एक बार फिर भाजपा में जताया पूर्ण विश्वास, ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं का आभार – मेवाड़ा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 4 जून। भीलवाड़ा की जनता ने एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी में अपना पूर्ण विश्वास जताया है। भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कही।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को 354606 वोटो से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वह संसद में भीलवाड़ा की आवाज तो बुलंद करेंगे ही साथ ही उन्होंने विकसित भीलवाड़ा का जो संकल्प व्यक्त किया है उसे भी पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मेवाड़ा ने कहा कि भीलवाड़ा लोकसभा के सभी जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम आज ऐतिहासिक जीत में परिणीत हुआ है।
उन्होंने भाजपा के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने जा रही है। आगामी 5 वर्षों के कार्यकाल में निश्चित रूप से केंद्र सरकार देश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।