जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से नालों की सफाई ने रफ्तार पकड़ी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा में पहली बार नालों की इतनी गहराई से सफाई प्रारंभ हुई उसके लिए भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के संयुक्त प्रयास सफल होते हुए नजर आ रहे हैं।
सफाई टेंडर के प्रारूप अनुसार दीपावली तक सफाई इसी प्रकार सतत जारी एवं मेंटेन रहेगी। जिसके अंतर्गत भीलवाड़ा के सभी 8 बड़े नाले और लगभग 120 छोटे नालों की सफाई होना शामिल है जिन्हे एक बार बारिश से पूर्व साफ किए जाने की योजना पर नियमित कार्य जारी है, जो 60% से 80% तक किया जा चुका है।
जिन नालों का कार्य बाकी है वो कार्य अति शीघ्र पूरा होना संभावित है।
पूर्व में विधायक महोदय, कलेक्टर महोदय, सभापति महोदय, आयुक्त महोदय द्वारा सभी नालों का व्यक्तिगत निरीक्षण किया जा चुका है। वर्तमान में भी विधायक कार्यालय टीम और नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा नियमित मौका मुआयना किया जा रहा है, जो कि कार्य की पूर्णता तक जारी रहेगा।