विधायक के प्रयास लाए रंग शहर की सबसे बड़ी सरकारी कॉलोनी को मिलेगा शुद्ध पेयजल*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा शहर की सबसे बड़ी सरकारी कॉलोनी नेहरू विहार कॉलोनी के निवासियों ने विधायक कार्यालय पर अपनी समस्या बताई थी। यह कॉलोनी सरकारी है। लोग वर्षों से पेयजल से वंचित थे अब विधायक कोठारी के सकारात्मक प्रयासों से उन्हें शीघ्र ही पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
विधायक अशोक कोठारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कॉलोनी को अविलंब पेयजल वितरण से जोड़ा जाए। मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि इसी के तहत विभाग द्वारा चंबल पेयजल योजना का ट्रायल आज हो गया। अति शीघ्र कॉलोनी वासियों को शुद्ध पेयजल घर-घर उपलब्ध होगा।
सत्यम शर्मा
मीडिया प्रभारी
संपर्क सूत्र – 9468659090