*आदर्श स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न*
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान एवं पूर्व छात्र परिषद् भीलवाड़ा के तत्वावधान में भीलवाड़ा जिलें में संचालित विद्यालयों की विशेष उपलब्धियों पर प्रधानाचार्यो, आचार्यो एवं छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आज रविवार को स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधीपुरी, शाहपुरा में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता- शिवप्रसाद, संगठन मंत्री, विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र, मुख्य अतिथि- दामोदर अग्रवाल, सांसद, भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि – लालाराम बैरवा विद्यायक, शाहपुरा-बनेड़ा विद्यानसभा क्षेत्र अध्यक्षता- हीरा लाल टेलर, अध्यक्ष, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान रहे। अतिथियों एवं पूर्व छात्र परिषद् द्वारा माध्यमिक परीक्षा 2024 में श्रेष्ठ स्थान बनाने वाले छात्र/छात्राओं एवं अन्य वार्षिक उपलब्धियों हेतु आचार्यों एवं प्रधानाचार्यो का सम्मान किया गया साथ ही आगामी 1 सितम्बर 2024 को पूर्व छात्र परिषद् के द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके पोस्टर का विमोचन भी किया गया , भारतीय संस्कृति बोध माला पुस्तक का विमोचन भी किया गया, मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिव प्रसाद ने विद्या भारती भीलवाड़ा के सभी भैया/बहिनों जिन्होने माध्यमिक परीक्षा में अधिकतम अंक हासिल किये उनको और उनके परिवार, विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया और कहा कि आज विद्या भारती समाज को मजबूत करने का काम कर रही है साथ ही पूर्व छात्र द्वारा किये जा रहे कार्याे को भी सराहा और अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से भी आग्रह किया की आप भी अपने विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद् को मजबूत करें साथ सभी को वर्तमान तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने के लिए भी आग्रह किया इस मौके शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि आज वर्तमान समाज को तोड़ने के विभिन्न प्रयास किये जा रहे है आज विद्या भारती के विद्यालय ही है जहां राष्ट्रभक्ति, समरसता और भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए शिक्षा दी जा रही है, जिससे व्यक्ति निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण भी हो रहा है दामोदर अग्रवाल, सांसद, भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र ने भी अपने विचार रखते हुए एक कहानी के माध्यम से सभी छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया और कहा कि हमें हमारी जड़ो से जूड़े रहकर हमारी संस्कृति संस्कार और परम्पराओं को बिना विस्मृत किये आधुनिक तरीके से जीना और पढ़ना यहीं सनातन है हमें हमारे वेश पर हमारे परिवेश पर हमारी परम्परा पर गौरव प्राप्त करना चाहिए। जिला संयोजक पूर्व छात्र परिषद् छात्र कर्मेश व्यास द्वारा पूर्व छात्र परिषद द्वारा किये गये कार्यो और आगामी कार्यक्रमों के बारें में जानकारी दी और कहा कि पूर्व छात्र परिषद् किस प्रकार समाज के मध्य रहकर विभिन्न समाज सेवा के कार्य कर रही है चर्चा सत्र में संगठन मंत्री शिवप्रसाद द्वारा समस्त आन्तुको का परिचय लिया आशीष जाजू प्रांत संयोजक पूर्व छात्र परिषद् पूर्व छात्रों की बैठक ली और वृक्षारोपण किया कार्यक्रम के अंत में हीरा लाल टेलर, अध्यक्ष, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कैलाश चन्द्र सुथार, मंत्री भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान देवराज सिंह राणावत, जिला सचिव, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान आशीष जाजू ,प्रांत संयोजक, पूर्व छात्र परिषद् भी मौजूद रहे