श्रीधाम वृंदावन के संत द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव 18 जुलाई से
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 14 जुलाई
श्री पुराना शहर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव 18 जुलाई गुरुवार से 24 जुलाई बुधवार तक बड़े मंदिर की बगीची भीलवाड़ा में दोपहर 3 से 6 बजे तक भागवत कथा का रसपान श्री धाम वृंदावन के प्रखर एवं क्रांतिकारी वक्ता आचार्य शक्ति देव महाराज के मुखारविंद से धर्म एवं ज्ञान कि गंगा बहेगी
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में बताया कि सप्त दिवसीय आयोजित होने वाली कथा कि आज मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सभी को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई, इस अवसर पर उदयलाल समदानी, कैलाश बाहेती ,सत्यनारायण तोतला, शिवकुमार बिडला, बद्री लाल राठी, रमेश चंद्र बाहेती बड़ा मंदिर, जगदीश लाहोटी ,चांदमल बहेडिया, गोपाल लाल सोमानी, उपस्थित थे, सप्त दिवसीय कथा में यह आयोजन होंगे जिसमें
प्रथम दिवस कलश यात्रा एवं कथा प्रारंभ ,द्वितीय दिवस महाभारत प्रसंग परीक्षित जन्म एवं सुखदेव जी की झांकी,तृतीय दिवस सृष्टि की उत्पत्ति ध्रुव चरित्र सती चरित्र एवम शिव पार्वती विवाह,चतुर्थ दिवस राम कथा एवं कृष्ण जन्मोत्सव,पंचम दिवस बाल लीलाएं गिर्राज पूजन एवं छप्पन भोग ,षष्ठम दिवस रासलीला उद्धव प्रसंग कृष्ण रुक्मणी विवाहउत्सव एवं ब्रज होली,सप्तम दिवस सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष एवं व्यास विदाई का संगीतमय आयोजन होगा