क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों में आयोजित नेत्र ज्योति परिक्षण शिविर में 18416 विधार्थियो परिक्षण किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के दिशा- निर्देशानुसार चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के तत्वावधान में हुरड़ा ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों में सभी छात्र- छात्राओं का नेत्र ज्योति परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में सभी राजकीय विद्यालय स्तर पर शिक्षकों द्वारा 18416 छात्र- छात्राओं का नेत्र ज्योति परीक्षण किया गया, फिर इनमें चयनित छात्र- छात्राओं का 22 जुलाई से 23 जुलाई तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जूना गुलाबपुरा चिकित्सा विशेषज्ञ टीम द्वारा 776 विद्यार्थियों का परिक्षण किया गया, इनमें से 322 विद्यार्थियों का चश्मा वितरण हेतु कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है एवं 39 गंभीर विद्यार्थियों को जिला स्तर पर रैफर किया गया । इस अवसर पर लगभग 150 अभिभावक भी विद्यार्थियों के साथ आए उन्होनें जिला प्रशासन चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में CBEO सत्यनारायण नागर, आरपी रामकिशन, आरपी देवेंद्र देव, अध्यापक तुलसी राम टेलर, विनोद कुमार त्रिपाठी, मूलचंद कुमावत एवं mts शीतल त्रिपाठी, अजय सिंह का विशेष सहयोग रहा ।
क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों में आयोजित नेत्र ज्योति परिक्षण शिविर में 18416 विधार्थियो परिक्षण किया गया।
Leave a comment
Leave a comment