*भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने की मेवाड़ चार धाम की यात्रा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने मेवाड़ चार धाम की यात्रा कर प्रदेश की खुशहाली व प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की।। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सांसद दामोदर अग्रवाल ने सपत्नी व प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ मेवाड़ चार धाम की यात्रा गढ़बोर चारभुजा नाथ द्वारकाधीश श्रीनाथजी एवं मेवाड़ धनी एकलिंग जी दरबार के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना की ।।इस यात्रा में प्रेम गर्ग नंदलाल गुर्जर राकेश कसेरा विमल जैन रामानुज सारस्वत कैलाश सुवालका हेमेंद्र सिंह उपरेडा ओम साई राम लंकेश पाराशर साथ थे।