मांडलगढ़ क्षेत्र के गोवटा बांध पर चली चादर।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोवटा माता स्थित गोवटा बांध पर चली चादर क्षेत्र में खुशी की लहर । इस बांध की क्षमता करीबन 27 फिट हैं।जो सोमवार को सुबह छलक पड़ा।वही क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले में उफान पर।मिली जानकारी अनुसार जेतपुरा बांध में 17 फिट पानी आ चुका है।