गंगापुर में स्वतंत्रता दिवस तैयारी बैठक आयोजित।
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
-ब्लॉक स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने हेतु तैयारी बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद अधिकारियों को अपने अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। बैठक का संचालन कर रहे अनिल शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हेतु 6 अगस्त से बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी शुरू की जाएगी। 15 अगस्त पर पांच बुजुर्ग व्यक्तियों का पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मान किया जाएगा। विद्यालय में 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे झंडारोहण होगा। बैठक में तहसीलदार रामचंद्र शर्मा , शिक्षा अधिकारी अक्षय राज सिंह झाला, थाना प्रभारी फूलचंद ,संस्था प्रधान प्रहलाद राय तेली, योगेश कुमार माहेश्वरी ,भवानी शंकर भट्ट,आदि मौजूद थे।