क्षेत्र में दो तीन दिन से हो रही रुक रुक के बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में तीन दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश से अब आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, क्षेत्र के सभी जलाशयों में अब पानी की आवक शुरू हो गई है। आगूंचा तालाब में 3.80 फीट व टोकरवाड तालाब में 3.50 फीट एवं -गागेड़ा तालाब में 5 फीट पानी की आवक हुई वही सरेरी बांध में बहुत कम आवक हुई। गुलाबपुरा में 61 मिमी बारिश हुई , अब तक 459 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोमवार सुबह शहर के रेलवे अंडर ब्रिज में भरे पानी में एक कार डूब गयी, कार में सवार लोगों ने बाहर निकल कर जान बचाई। सूचना पर पालिका कर्मचारी व पुलिस की टीम पहुँच कर कार को बाहर निकाला गया । वही हुरड़ा रोड़ की आवासीय कोलोनियों में जमा बारिश के पानी की निकासी के लिए भी पालिका प्रशासन जतन करने में लगा है। शहर में भी नालीयो के चौक होने से सडकों पर पानी भर गया।
क्षेत्र में दो तीन दिन से हो रही रुक रुक के बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित। =====
Leave a comment
Leave a comment