सावन मास के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों ने पवित्र जल से किया अभिषेक।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में सावन मास के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों ने पवित्र जल से जलाभिषेक, रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। क्षेत्र में विभिन्न जगह पर स्थित शिवालय में भगवान् भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। श्री राम मन्दिर, महाकालेश्वर मंदिर, चिंता हरण बालाजी मंदिर, श्री गणेश मंदिर बस स्टैंड, कुबेर कोलोनी सहित स्थलों पर स्थित भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। शहर के श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में श्री नीलेश्वर महादेव का सावन माह के तीसरे सोमवार को वर्षा के जल से महादेव का जलाभिषेक कर शास्त्र धारा का आयोजन किया गया। बालाजी मंदिर महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि सावन मास के सोमवार को शिवलिंग पर शहद चढ़ाना चाहिए, जिससे व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसके अलावा बेलपत्र चढ़ाने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति के योग बनते हैं । पुजारी वैष्णव ने बताया कि भगवान शिव को शुद्ध घी गंगाजल धतूरा चंदन व फल अर्पित कर भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया । बालाजी महिला मंडल सचिव अनुराधा वैष्णव ने कहा कि प्रतिदिन भोलेनाथ का अभिषेक चल रहा है, प्रत्येक सोमवार को शिव कथा भी होती है। इस दौरान शिव भक्त प्रशांत भारद्वाज, भरत चंदवानी, कमल मूलवानी, अजय वैष्णव, पार्वती भारद्वाज, बबीता देवी, मीतू शर्मा, सहित शिव भक्त मौजूद थे।
सावन मास के तीसरे सोमवार को शिव भक्तों ने पवित्र जल से किया अभिषेक।
Leave a comment
Leave a comment