रायला चौथ माता मंदिर में किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन ।
कृषि पर्यवेक्षकों ने किसानों को तार बंदी , फार्म पौंड व उन्नत बीजोपचार के बारे में बताया ।
रायला के चौथ माता मंदिर प्रांगण में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । जिसमे आसपास के तीन सौ किसानों ने भाग लिया गया । जिसमे किसानों को कंपनी के द्वारा उत्कर्ष खेती करने वाले को उपहार दिया गया था ।
कार्यक्रम किसान कृषि सेवा केन्द्र रायला द्वारा किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एच पी एग्रो कम्पनी के डिप्टी शिवराज साहू , एवं कृषि अधिकार डबल एओ बंशी लाल मेघवंशी, गोरा का खेड़ा के प्रधानाचार्य जमना लाल साहू, कृषि पर्यवेक्षक श्रीराम कुमावत, कृषि पर्यवेक्षक नारायण लाल कुमावत, कपिल खटीक, रमेश , तथा सीए मुरली कुमार एवं किसान कृषि सेवा केंद्र के डायरेक्टर लोकेश वैष्णव सहित आसपास के किसानों ने भाग लिया गया , एचपी कंपनी के जमना लाल कुमावत व डिप्टी आर एम शिवराज साहू ने एचपी एग्रो कम्पनी के प्रोडक्ट्स के बारे में किसानों को जानकारी दी गई हैं।