ग्राम फलामादा में अतिक्रमीयो ने शमशान की जगह को भी नहीं छोड़ा, ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फलामादा में अतिक्रमीयो ने शमशान भूमि को भी नहीं छोड़ा। गाँव की शमशान भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी रोहित चौहान से जनसुनवाई में गुहार लगाकर शमशान भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने एसडीएम चौहान को लिखित में दि शिकायत में बताया कि गाँव के पास स्थित शमशान की लगभग साढ़े छ बीघा भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, जिसपर ग्राम के ही लोगों ने बाड लगाकर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे गाँव में किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाने का रास्ता भी पूरा नहीं छोड़ रखा है।
ग्राम फलामादा में सरकार द्वारा खसरा सं. 1320/1 रकबा 0.3237 व 233/1 रकबा 0-3237 व 680/1 रकबा 0.4856 हैक्टेयर कुल किता. 03 रकबा 1-1330 हेक्टेयर भूमि प्रशामन द्वारा श्मशान भूमि के रूप में राजस्व पिक रिकार्ड में दर्ज है, किन्तु काफी समय से ग्राम के ही कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा उक्त श्मशान भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बाड़े बना रखे है व गोबर की रोड़िया डाल रखी है। जिससे कि वहा पर दाह संस्कार करना भी बड़ा मुस्किल होता है। ग्रामीणों ने उक्त शिकायत पूर्व में जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को दिनांक 23.03.2024 को भी दे रखी है, किन्तु आज तक मौके पर कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे कि अतिक्रमियों के हौंसले बुलन्द है , जिससे गाँव वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम फलामादा में अतिक्रमीयो ने शमशान की जगह को भी नहीं छोड़ा, ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार।
Leave a comment
Leave a comment