*माहेश्वरी समाज की कुलदेवी मैया का गोपाष्टमी पर तीन दिवसीय भव्य जागरण होगा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
जयपुर:– श्री माहेश्वरी समाज के 14 गोत्र की कुलदेवी बधर माता मेवाड़ की अरावली पर्वतमाला की पहाड़ी पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर ताना गांव में विराजमान है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के “गोपाष्टमी” को वार्षिक जागरण रहेगा इसकी तैयारी हेतु जयपुर के समाज बंधुओं ने मीटिंग की!
श्री कुलदेवी बधर माता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजीव बागड़ी ने बताया विद्याधरनगर स्थित श्री कृष्ण धाम पर समाजसेवी ज्योति जी माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग को बधर माता मन्दिर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर सोमानी, संभाजी नगर ने कुलदेवी मैया के निर्माणधीन भक्तनिवास की रूपरेखा और अब तक की प्रगति पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री मनमोहन बागड़ी, मुंबई ने “गोपाष्ठमी” पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया इस वर्ष नव कुंडीय “शतचंडी” महा यज्ञ का आयोजन भी रहेगा, पूरणमल मर्दा, मालेगांव ने भी सभी कुल के परिजनो से आग्रह किया की इस वर्ष सभी परिवार जन, सपरिवार वार्षिक जागरण आयोजन में आए, बद्रीलाल सोमानी, भीलवाड़ा ने भी जयपुर के सभी कुलदेवी परिजनो से विशेष आग्रह किया की यहां भी श्री कुलदेवी बधर माता सेवा समिती बनाकर सभी परिवार को इससे जोड़े और एक वार्षिक आयोजन यहां भी हो, इस आयोजन में मातारानी का जागरण, ज्योत में सबकी आहुति और महाप्रसादी में सभी परिवार जन प्रसाद प्राप्त करे, इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष जुगलकिशोर सोमानी ने विचार रखते हुऐ स्वागत किया, विशेष मीटिंग की शुरूआत भगवान महेश और कुलदेवी की तस्वीर पर पुष्प, तिलक और दीप प्रज्ज्वलित करके किया! इस मीटिंग में राजेंद्र सोमानी, भवानी छपरवाल, वीरेंद्र सोमानी ने भी विचार रखे! कुलदेवी बधर माता सोमाणी, बागड़ी, मर्दा, छापरवाल, थिरानी, गदिया, हिंगड़, बिल्या, दुजारी, परसावत, मेनानी, मेहनानी, कसेरा, कुलपुत्रों की “मातारानी” है।