त्रिवेणी संगम से महुआ तक कावड़ यात्रा निकाली गई।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ क्षेत्र के त्रिवेणी संगम से महुआ के शिवभक्तों द्वारा सावन के चौथे सोमवार को कावड़ यात्रा धमधाम से निकली गई।शिव भक्तो ने त्रिवेणी संगम से कावड़ में पवित्र जल भरकर लाए ।यह कावड़ यात्रा त्रिवेणी संगम से शुरू हुई जो बिड़ का खेड़ा,मानपुरा, सरण का खेड़ा,होते हुए कस्बे में पहुंची। कावड़िया डीजे साउंड की धुनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। कस्बे में स्थित आसन महादेव मंदिर , ऊवली नदी किनारे स्थित महादेव मंदिर में कावड़ में जल भर लाए जो शिवलिंग पर जल चढ़ाया वही शिव मंदिरों हर हर महादेव,के जयकारों से गुजायुमान हो गया।वही सावन मास में भगवान शिव दरबार में भक्तो का तांता लगा हुआ है।