*पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का रेलवे स्टेशन पर भाजपाइयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 15 अगस्त। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया का आज भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वंदे भारत ट्रेन से जयपुर से उदयपुर जाते समय भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सायं 7.15 बजे पहुंची। उनके साथ विधायक कालीचरण सर्राफ एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा भी थी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जिलाध्यक्ष मेवाड़ा एवं पूर्व विधायक अवस्थी के नेतृत्व में उपराना ओढ़ाकर, बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर बाबूलाल आचार्य, ललित अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, अंकुर बोरदिया, सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, मनोज बुलानी, मनीष पालीवाल, अनिल सिंह जादौन, सज्जन सुथार, श्रवण सिंह राठौड़, नंदलाल गुर्जर, इमरान कायमखानी, पूरण डीडवानिया, अनिल पूरी, उदय कुमावत, गोपाल सोनी, आकाश मालावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।