*आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में शाहपुरा बंद सफल।*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा:- अनुसूचित जाति जनजाति के अखिल भारतीय संगठनों के आह्वान पर स्थानीय एससी,एसटी समुदाय द्वारा दोपहर 12:00 बजे तक शाहपुरा बंद रखकर महलों के चौक से जिला कलेक्टर कार्यालय तक विशाल रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया! ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया गया जिसमे मांग की गई कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पुनर्विचार करें अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का वर्गीकरण नहीं हो,भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति,जनजाति का आरक्षण का मुख्य आधार सामाजिक पिछड़ापन और छुआछूत रहा है आरक्षण का वर्गीकरण नहीं हो और क्रीमीलेयर लागू नहीं किया जावे,आरक्षण को भारतीय संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जावे, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद किया जाए, देश में जातिगत जनगणना करवा कर सभी जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति की रिपोर्ट सार्वजनिक प्रकाशित की जावे, लैटरल एंट्री के माध्यम से उच्च प्रशासनिक पदों पर भविष्य में किसी भी प्रकार की सीधी भर्ती नहीं की जावे, आज अनुसूचित जनजाति के सभी समाजों ने एकता का परिचय दिया तथा सम्पूर्ण शाहपुरा जिला शान्तिपूर्ण बंद रहा जिसमै शाहपुरा, कोटडी जहाजपुर, फूलियाकलां, रायला, पारोली, आदि सभी जगह बंद रख कर आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध मे ज्ञापन दिये गये। अंबेडकर विचार मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर लादूराम जड़ोतिया मंच के संरक्षक लादूराम चांवला, बसपा जिला अध्यक्ष रामदयाल आरटीया, विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर राजकुमार बेरवा, उदयलाल बेरवा,पीसीसी मेंबर संदीप जीनगर, गोपीलाल रेगर,प्रेमचंद मीणा, राम सिंह मीणा,एडवोकेट कमलेश कुमार मुण्डेतिया, एडवोकेट दीपक मीणा, एडवोकेट रमेशचन्द्र मेघवंशी,भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सांवरलाल रेगर, मोहनलाल रेगर, पुष्पेन्द्र घुसर रमेशचन्द्र घुसर, घनस्याम बैरव कालूराम मीणा,लालाराम रावण,जीवराज रेगर, हंसराज उचेनिया मनीष आरटीया गोवर्धन बुनकर मोहनलाल रेगर, मेवा लाल रेगर, पार्षद देवीलाल रेगर,पूर्व सरपंच कालुराम मीणा,घीसुलाल घुसर रमन बैरवा, सभी ने संबोधित किया जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर अंबेडकर विचार मंच के वरिष्ठ साथी देवीलाल बैरवा ने सभी को दिए गए ज्ञापन को पढ़कर सुनाया तथा जिलाधीश शाहपुरा के ज्ञापन सौंपा।