फल विक्रेता को मौत छू कर निकल गई विशाल पेड़ गिरा ठेले वाले पर
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर फल विक्रेता ठेले वाले पर नीम का तीन से चार दशक पुराना विशाल नीम का पेड़ अचानक टूटकर गिर पड़ा लेकिन फल विक्रेता नंदलाल उर्फ शौकीन तेली को खरोच तक नहीं आई जानकारी के अनुसार शाहपुरा में दोपहर 3बजे करीबतेज बारिश मे अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय एवं पुरानी सब्जी मंडी के गेट के सामने फुटपाथ एवं गौरव पथ की सड़क पर खड़े फल विक्रेता नंदलाल उर्फ शौकीन तेली के ऊपर अचानक विशालकाय नीम का पेड़ अचानक का गिरा जिसके नीचे थैले सहित दब गया आसपास के लोग आदमी दौड़कर आए एवं उसको निकाल हादसा देखने वालों ने बताया कि जिस गति से पेड़ नीचे गिरा उसके नीचे दबने वाला जिंदा नहीं बचेगा जब पेड़ को हटाया तो ठेले वाला सुरक्षित निकाला और उसकी एक खरोच भी नहीं आई नगर परिषद को सूचना दी गई मौके पर जमादार सत्येंद्र अपनी टीम के साथ पहुंचे एवं जेसीबी से पेड़ को हटाया एवं अवरूध रास्ते को सुचारू रूप से चालू करवाया