श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया! खंड संचालक नरेंद्र कैलानी और भारतीय विकास परिषद के प्रांतीय अधिकारी किशोर राजपाल ने गौमाता का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की!
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव ने किया
! 50 से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को कृष्ण राधा बनाकर उपचार केंद्र पहुंचे। सुमित दाधीच ने नन्हे नन्हे बालकों से श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ी प्रश्नोत्तरी की!
राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता में
50 नन्हे राधा कृष्ण को बनकर प्रतियोगिता में शामिल हुए। नन्हे नन्हे बच्चे सुन्दर सुन्दर कृष्ण को श्री माधव गौ उपचार समिति की ओर से उपहार स्वरूप कान्हा जी की तस्वीर दी गई !
सभी राधा कृष्ण प्रतिभागियो ने भजन कीर्तन रासलीला कर भक्तिमय वतावरण बना दिया ।
समाजसेवी सम्पत सुराणा की ओर से 21 तगारिया उपचार केंद्र को भेंट की गई। अल्पाहार व प्रसाद की व्यवस्था समाज सेविका मोहनी देवी भंवर लाल प्रजापत ने की !
कार्यक्रम में कन्हैया लाल सोनी, शिव पोरवाल, नौरत मल चपलोत,सुभाष जोशी,रमेश सोनी,हरीश शर्मा, सुनिल मेठानी, मुकेश शर्मा,नवनीत काष्ठ,कैलाश लड्ढा, बालूराम काळ्या, गोविंदराम लौहार, सांवर भील, रोहित चौधरी,विनोद सोमानी, विनोद बैरवा, ओम प्रकाश लखारा,सत्यनारायण माहेश्वरी, सागर नवाल, बजरंग शर्मा, नवनीत कास्ट सहित श्री माधव गौ उपचार समिति के कार्यकर्त्ताओ ने कार्यक्रम में भाग लिया! प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया!
श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
Leave a comment
Leave a comment