153 मेधावी छात्र छात्राओं को मिले टेबलेट, छात्र छात्राओं के खिले चेहरे।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ मांडलगढ़ छात्र/छात्राओ को टेबलेट मिलते ही हुई खुशी।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होडा में सत्र 2022,2023 की मेधावी छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा, अध्यक्षता सौभाग सिंह की उपस्थिति में टेबलेट वितरित किए गए।
प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा ने बताया कि शिक्षा से ही भविष्य व देश का निर्माण संभव है ।टैबलेट के सही उपयोग से छात्र-छात्राएं उच्च पदों पर पहुंचने का प्रयास करें ।विशिष्ट अतिथि राम सिंह जोशी पूर्व सरपंच, रामेश्वर खंडेलवाल, हरिलाल जाट जिला परिषद सदस्य ,अनिल कुमार पारीक पूर्व मंडल अध्यक्ष, दिनेश कुमार पुरोहित सीबीईओ, भामाशाह शक्ति सिंह,अर्जुन सिंह मीणा आरपी, हेमंत जोशी , लादू लाल तेली शाशि , रामकुमार धोबी ,राजेंद्र जोशी आदि थे। प्रधानाचार्य रामसागर मीणा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन, आभार व्यक्त किया ।संचालन सत्य प्रकाश खटीक उप प्रधानाचार्य ने किया एवं बताया कि ब्लॉक में कक्षा 8, 10 एवं 12 में मेधावी छात्र-छात्राओं को 153 लैपटॉप एवं ऐडेप्टर वितरित किए।