जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिजोलिया ने महुआ व रलायता ने सुवाणा को हराया ।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में आयोजित जिला स्तरीय 17 वर्ष एवं 19 वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता में सेमी फाइनल में रेशुन्दा व रलायता बीच खेला जाएगा और बिजोलिया व ज्ञानगढ़ के बीच खेला जाएगा विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं सार्टिफिकेट दिया जाएगा तथा कल गुरुवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह अध्यक्षता मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र मुंन्दडा पूर्व जी एस एस अध्यक्ष कुलदीप सिंह शक्तावत पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट पंचायत समिति सदस्य धनराज जाट पूर्व उप प्रधान भैरूलाल जाट होंगे इस मौके पर समाजसेवी मुकेश कुमार खटिक कृष्ण गोपाल सिंह शक्तावत ,जितेंद्र प्रजापत,सुरेश मीणा,बाबू लाल तेली,सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।