जलझूलनी एकादशी पर विभिन्न मंदिरों से श्री ठाकुर जी के बेवाण गाजेबाजे के साथ निकले, जलविहार किया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड क्षेत्र में जलझूलनी ग्यारस पर विभिन्न मन्दिरों से भगवान् ठाकुर जी के बेवाण नगर भ्रमण व जलविहार के लिए गाजे बाजे के साथ निकले । भगवान् के ठाकुर जी के बेवाण के साथ बड़ी संख्या में भक्तजन, श्रद्धालु नाचते गाते, भजन कीर्तन करते हुए साथ चल रहे थे, शहर के श्री चारभुजा नाथ मंदिर, मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर, कुड़ी वाले बालाजी मंदिर, सब्जी मंडी बालाजी मंदिर, श्री गणेश मंदिर, राधे कृष्ण महाकालेश्वर मंदिर सहित सभी ठाकुर जी के बेवाण एक साथ गाजेबाजे से खारी नदी तट पर पहुंचे जहाँ ठाकुर जी को पूजा अर्चना के साथ जलविहार करवाया गया । खारी नदी से वापस सभी बेवाण श्री गणेश मंदिर बस स्टैंड पर पहुंचे जहां पर हनुमान चालीसा पाठ, कथा श्रवण, भजन कीर्तन तथा महाआरती की गई एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद सभी बेवाण गाजेबाजे के साथ अपने अपने मंदिरों में पहुंचे। श्री गणेश मंदिर परिसर में स्थापित श्री गणपति बप्पा की प्रतिमा का भी विसर्जन किया गया। इस दौरान एसडीएम रोहित चौहान, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, तहसीलदार रणवीर सिंह, थानाधिकारी पूरण मल मीणा, सूंडाराम मय पुलिस जाप्ता के सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखें हुए थे। इस अवसर पर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, अमर सिंह चौहान, कमल शर्मा, सम्पत शर्मा, आशीष शर्मा, हरिश शर्मा, रामदेव खारोल, रोहित चौधरी, प्रवीण सहाडा, सहित बड़ी संख्या में भक्तजन, श्रद्धालु मौजूद थे।