*अखिल भारतीय प्रतियोगिता हेतु राॅलर स्केटिंग में दो छात्रों का चयन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरी, शाहपुरा के दो छात्रों अर्चित कुमार सेन व गौतम आचार्य का चयन विद्या भारती अखिल भारतीय राॅलर स्केटिंग प्रतियोगिता हेतु हुआ है, प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता, मेडता सिटी, नागौर में आयोजित हुई विद्यालय प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने बताया कि आगामी अखिल भारतीय राॅलर स्केटिंग प्रतियोगिता दिनांक 18 से 20 अक्टूबर 2024 तक रतलाम, मध्यप्रदेश में आयोजित होगी विद्यालय प्रबन्ध समिति ने चयनित छात्रों का बधाई दी।