*राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 22 अक्टूबर को*
*जिला स्तरीय कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों हेतु ज़िला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा, 08 अक्टूबर | जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान 2024 के संबंध सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं शिक्षा, माइन्स, चिकित्सा,होटल, पर्यटन, गैस , पेट्रोल पम्प आदि एसोसिएशन संगठनों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक के. के. मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 9-11 दिसंबर 2024 में राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राज्य में देश- विदेशों के निवेशकों से एमओयू किया जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट आयोजित किया जावेंगे। इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन शाहपुरा जिलें में दिनांक 22.10.2024 को मणियार कांटेज में आयोजित किया जावेगा । इसमें नये निवेशकों के साथ एमओयू किये जावेंगे। राज्य सरकार द्वारा ईकाईयों को प्राथमिकता के आधार पर हैण्डहोल्डिंग कर नियमानुसार सरकार की योजनाओं में लाभान्वित कराया जावेगा ।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, रीप्स 2019/2022 , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाएं चलाई जा रही है। बजट घोषणा 2024 में भी नई औद्योगिक नीति, राजनिवेश नीति , एक जिला एक उत्पाद नीति, एमएसएमई नीति, लॉजिस्टिक्स नीति टेक्सटाइल पॉलिसी सहित अनेक योजनाएं लाने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में रीप्स 2024 योजना को मंजूरी मिल गई है जिसमे पर्यटन क्षेत्र को काफी छूट प्रदान की गयी है।
बैठक में रीको लि. के अतिरिक्त महा प्रबंधक पी आर मीना द्वारा अवगत कराया गया कि शाहपुरा जिले में नये औद्यौगिक क्षेत्र फतेहपुरा सहेलियां, जहाजपुर, को दिया ( कोटडी) , पीपलूंद (जहाजपुर) , पाण्डेय ( जहाजपुर )में स्थापित किये जाने की कार्यवाही रीको लिमिटेड द्वारा प्रक्रियाधीन है। विभाग द्वारा अभी तक 20 एमओयू सूचीबद्ध किये गये हैं जिसमें लगभग 300 करोड़ का निवेश 960 रोजगार मिलने की संभावना है। जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों /निवेशकों को निर्देश दिये निवेश करने वाले नये निवेशको के साथ संबंधित विभाग एमओयू करें तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। राजनिवेश पोर्टल पर सरकार से अपनी अपेक्षाओं को लिखने हेतु भी कालम उपलब्ध कराया गया है, वहां एम ओ यू करने वाले उद्यमी अपनी समस्याएं और अपेक्षाओ से सरकार को अवगत करा सकते हैं।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर द्वारा रसद विभाग को पेट्रोल एवं गैस एजेंसी के नये निवेशकों के साथ अधिक से अधिक एम ओ यू कराने हेतु निर्देश प्रदान किये। खनि अभियंता को निर्देश प्रदान किये कि माइन्स क्षेत्र के नये ब्लॉग चिन्हित किये जाये तथा नये लीज धारक निवेशकों से अधिक से अधिक एम ओ यू सम्पन्न करायें जाये। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किये कि शिक्षा के क्षेत्र में नये निवेशकों से संपर्क करके अधिक से अधिक एम ओ यू सम्पन्न करावे, इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश प्रदान किये कि चिकित्सा क्षेत्र में नये निवेशकों से अधिक से अधिक एम ओ यू सम्पन्न करावे। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग एवं रीको के अधिकारियों को एमओयू से संबंधित सभी प्रक्रियाए निवेशकों को विस्तार पूर्वक बताने तथा अधिक से अधिक एमओयू करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त होटल, मैरिज होम, रिसोर्ट क्षेत्र में नये निवेशकों से एम ओ यू करने हेतु आयुक्त नगर परिषद शाहपुरा तथा नगर पालिका जहाजपुर को निर्देशित किया। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी अधिकारियों को मौखिक कार्य आवंटित करते हुए आयुक्त नगर परिषद शाहपुरा को शहर के मुख्य मार्गों, चौराहों की साफ सफाई, सौन्दर्यकरण करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही पीएचडी के प्रतिनिधि को दिनांक 20 अक्टूबर तक सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये , साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम में एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, आवश्यक दवाईयां सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये । सभी विभागों को कार्यक्रम में सफल संचालन के लिए विभिन्न कार्यों का आवंटन किया गया । बैठक में सभी औद्योगिक संघों, उद्यमियो , नये निवेशकों को भी अधिक से अधिक एम ओ यू करने हेतु आग्रह किया। आगामी
बैठक में फुलियाकला एसडीएम श्री राजकेश मीणा , आयुक्त नगर परिषद रामकिशोर मीना, रीको एजीएम पी आर मीना, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी डी आर विश्वकर्मा, खनिज एवं भू विज्ञान से खनि अभियंता चन्दन कुमार, श्रम विभाग से सैयद मोहम्मद, नगरपालिका जहाजपुर से राघव मीना विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित लगभग 70 लोगो ने भाग लिया।