दशहरा मेले में विराट कवि सम्मेलन व शनिवार शाम को आतिशबाजी के साथ रावण का होगा दहन ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी भव्यता के दशहरा मेले में शानदार आतिशबाजी के साथ होगा दशानन सहित पुतलों का दहन । पालिका चेयरमैन सुमित काल्या बताया कि इस बार का दशहरा मेला और भी भव्य होगा, रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतलो के साथ रावण की 15 सदस्य सेना का और लंका का भी दहन होगा, जिसमें रावण का 72 फीट का पुतला व मेघनाथ, कुंभकरण के 55 फीट के पुतलों का शानदार आतिशबाजी के साथ दहन होगा व गगनचुम्बी रंगबिरंगे आतिशबाजी भी होगा। इस बार कवि सम्मेलन में प्रख्यात कविवर डॉ. कुमार विश्वास अपनी टीम ने शानदार काव्य पाठ किया व शनिवार शाम 4:00 बजे रामायण सीरियल फेम सीता माता (दीपिका चिखलिया) की विशेष उपस्थिति में सार्वजनिक धर्मशाला से श्री राम जी की सवारी गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। इस बार दशहरे पर भव्य आतिशबाजी, लेजर शो के साथ रावण दहन होगा।
दशहरा मेले में विराट कवि सम्मेलन व शनिवार शाम को आतिशबाजी के साथ रावण का होगा दहन ।
Leave a comment
Leave a comment