आगूचा में विजयदशमी पर्व पर निकाला पथ संचलन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम आगूंचा में विजयदशमी के अवसर पर स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन, मिलाए कदम से कदम। ग्रामीणों ने स्वयं सेवकों पर बरसाए फुल, रंगोली बनाकर स्वागत किया। स्वयं सेवकों द्वारा पुर्ण गणवेश में निकाला पथ संचलन। ग्राम में
एक विचार,राष्ट्र भक्ति का जज्बा लिए जय घोष के साथ प्रारंभ हुआ पथ संचलन।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगूचा के स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में निकाला पद संचलन जो की जय घोष के साथ अनुशासनात्मक ढंग से कदम से कदम मिलाते हुए एक विचार के साथ राष्ट्रभक्ति का जज्बा लिए सामुदायिक भवन से 5 बजे प्रारंभ हुआ। संचलन भुरा बाबा मंदिर, जाट मोहल्ला, सदर बाजार, माली मोहल्ला, तेजाजी चोक, गुर्जर मोहल्ला, बैरवा मौहल्ला, हरिजन बस्ती से पुनः सदर बाजार, गणेश मंदिर होता हुआ शहीद भगत सिंह सर्किल पहुंचा। ग्राम वासियों द्वारा जगह जगह गली मोहल्लों के नुक्कड़ पर रंगोली बनाकर और पुष्प वर्षा करके स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया। पथ संचलन का समापन बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन में हुआ जहां शस्त्र पूजन और बौद्धिक कार्यक्रम हुआ
बौद्धिक कार्यक्रम में विजयदशमी का महत्व बताते हुए कहा गया कि युगों युगों से यह दिन शक्ति उपासना के पर्व के रूप में मनाया जाता आ रहा है। भगवान राम ने असंगठित वनवासी बंधुओ को संगठित कर उस संगठित शक्ति के सहयोग से रावण जैसे अति बलशाली,अन्याई,अधर्मी राजा को भी पराजित कर दिया था,
इसलिए हमें भी संगठित हो कर ही रहना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में संलग्न रहना चाहिए। इस प्रकार गुलाबपुरा में शनिवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला जायेगा।
आगूचा में विजयदशमी पर्व पर निकाला पथ संचलन।
Leave a comment
Leave a comment