*राकेश कसेरा देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोशल मीडिया सहप्रभारी नियुक्त*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 967171141*
भीलवाड़ा
भाजपा प्रदेश में होने वाले सातो विधानसभा उपचुनाव में पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरी है भाजपा आलाकमान ने हर विभाग मोर्चों व प्रकोष्ठों की टीम को इन विधानसभा क्षेत्र में उतारा है इसी के तहत भीलवाड़ा के राकेश कसेरा को देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोशल मीडिया सहप्रभारी नियुक्त किया है।।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर भाजपा सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक हीरेन्द्र कोशिक ने प्रदेश में होने वाले उपचुनावके लिए सोशल मीडिया विभाग के सहप्रभारी सहित पूरी टीम का गठन किया है।इसी के तहत अजमेर सम्भाग प्रभारी राकेश कसेरा को देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोशल मीडिया सहप्रभारी नियुक्त किया है
।