*सरकारी मास्टर का सराहनीय कार्य (पॉजिटिव न्यूज)*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा। जिले के राजकीय विद्यालय गणेशपुरा (बिशनिया) में पदस्थापित सांवर लाल कुमावत ने कक्षा 1 से 8 तक अध्ययन करने वाले सभी बच्चों को Identity Card वितरित किए है ताकि बच्चों में प्राइवेट स्कूल की भांति एकरूपता लगे और अनुशासन का परिचय हो , कुमावत बच्चो के मोटिवेशन के लिए समय समय पर कक्षा टेस्ट लेके पुरस्कार स्वरूप कॉपी पेन पेंसिल देते रहते है साथी विद्यालय में नवाचार करते हुए कक्षा कक्ष के लिए व्हाइट बोर्ड भी दे चुके और वंचित बच्चे जो पाठ्य सामग्री नहीं ला सकते उनको भी पठन सामग्री उपलब्ध कराते है साथ ही बच्चों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नवोदय की भी तैयारी करवाते है l अच्छी शिक्षण विधियों खेल विधियों के प्रयोग से बच्चे आराम से सीख जाते है । कुमावत के इन प्रयासों के लिए विद्यालय परिवार और गांव वालों की ओर से संस्था प्रधान महावीर प्रसाद जैन और समस्त स्टाफ ने इनको सम्मानित किया l कार्यक्रम में राजकुमार बुनकर ,रानू धाकड़,निकिता सोनी ,बलराम नेहरा ,गौतम जैन उपस्थित रहे l