राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ का तृतीय सोपान जांच शिविर हुआ शुरू।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर का तृतीय सोपान जांच शिविर का शुभारंभ महेश शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर में हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल लाल जागेटिया अध्यक्ष महेश शिक्षा सदन
तथा विशिष्ट अतिथि दामोदर शारदा ,अनिल कुमार ईनाणी , बालमुकुंद जगेटिया ,सुरेश कुमार शारदा ,दिनेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य महेश शिक्षा सदन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उषा रानी बंसीवार सहायक जिला कमिश्नर स्थानीय संघ विजयनगर ने की।
तीन दिवसीय शिविर में इस क्षेत्र के 11 विद्यालयों के 125 स्काउट एवं 58 गाइड् भाग ले रही है। शिविर में स्काउट गाइड ने स्काउट गाइड प्रार्थना ,झंडा गीत ,नियम ,प्रतिज्ञा, विभिन्न प्रकार की गांठे, बंध ,सिटी के संकेत, प्राथमिक उपचार ,खोज के चिन्ह ,प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षाएं दी ।
प्रशिक्षण में स्काउटर रामदेव शर्मा, श्यामलाल पारीक, अशोक गहलोत, आबिद अली ,रामपाल रेगर, गौरव शर्मा, नारायण परमार ,कृष्ण कुमार, और गाइडर पूजा शर्मा ,देऊ भील प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं । स्थानीय संघ के सचिव धीरज सिंह चौहान ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा बताई
मुख्य अतिथि जागेटिया ने स्काउट गाइड को नियम प्रतिज्ञाओं का पालन करते हुए जीवों के प्रति दया भावना रखने का सुझाव दिया । उषा रानी बंसीवार ने स्काउट गाइड को देश प्रेम की भावना ,देश की संपत्ति की रक्षा करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक सचिव सुखदेव आरटिया ने किया।