वैष्णव समाज की बैठक 27 मिल बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज मसूदा परगना की बैठक बिजयनगर 27 मिल चौराहे श्री बालाजी मंदिर परिसर में सुगनदास हियालिया वालो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की वर्तमान कार्यकारिणी सामूहिक इस्तीफा दे दिया जावे, जिस पर सभी ने इस्तीफा परगना अध्यक्ष सावरदास भेरुखेड़ा वालो को सौफ़ दिया गया है। अध्यक्ष द्वारा कार्यकारणी भंग करने का निर्णय लिया गया है व आगामी बैठक में आमसभा व चुनाव 10 नवम्बर 2024 को करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान अध्यक्ष सावरदास भेरुखेड़ा, बिजयनगर अध्यक्ष राजाराम राधेश्याम वैष्णव, उपाध्यक्ष पप्पू दास वैष्णव बाडी, सत्यनारायण लक्ष्मी खेड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र वैष्णव मसूदा,महावीर वैष्णव देवपुरा, दीपक वैष्णव बिजयनगर, महावीर वैष्णव मुरायला, देवीलाल वैष्णव बिजयनगर, रामचरण वैष्णव
बिजयनगर,घीसूदास वैष्णव भगवानपुरा, रामेश्वर दास वैष्णव सिनोदिया चोरियासी पूर्व अध्यक्ष, रामरतन वैष्णव घणा सहित मौजूद थे।