महेश बचत सहकारी समिति, संजय कॉलोनी समाज में नई गतिशीलता देकर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 21 अक्टूबर
श्री महेश बचत एवं शाख सहकारी समिति लिमिटेड, संजय कॉलोनी भीलवाड़ा की वार्षिक आम सभा संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन, रिंग रोड 100 फीट रोड भीलवाड़ा पर समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र मुन्दडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन समिति के मंत्री श्यामसुंदर समदानी द्वारा किया गया। महेश बचत संजय कॉलोनी की वार्षिक साधारण सभा में समाज में नई गतिशीलता देकर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि आम सभा में निर्धारित एजेंट पर कार्य समिति सदस्यों द्वारा विवरण पेश कर विशेष चर्चा के उपरांत समिति की प्रगति के लिए विशेष निर्णय लिए गए। समिति आम सभा के उपरांत सामूहिक स्नेह भोज में विभिन्न माहेश्वरी समाज संस्थाओं के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती, मंत्री रमेश राठी ,नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया ,संरक्षक केदार जागेटिया, संजय कॉलोनी अध्यक्ष श्यामलाल डाड , मंत्री दिनेश कोगटा, चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के मंत्री प्रहलाद भदादा ,महेश क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मंत्री श्याम सुंदर नौलखा एवं विभिन्न बचत समितियां के अध्यक्ष मंत्रियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने पधारकर आशीर्वचन प्रदान किये।