बालाजी की छतरी पर लगाया अन्नकूट का भोग
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा- बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को बालाजी मंदिर बालाजी की छतरी पर अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में विविध धार्मिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न अनुष्ठान आयोजित हुए । बालाजी के अभिषेक के साथ मनमोहक चोला चढ़ा कर झांकी सजाई गई। गाजेबाजों ढोल नगाड़ों के साथ संध्याकालीन महाआरती पश्चात समिति के सदस्यों के द्वारा अन्नकूट का भोग लगाया गया। इस अवसर पर गणपति मंदिर, चारभुजा मंदिर, रूपबिहारी मंदिर सहित कई मंदिरों में बालाजी के अन्नकूट का बालभोग भिजवाया गया। नो कन्याओं को सर्वप्रथम भोजन करवा उनकी अन्नकूट प्रसादी का शुभारंभ किया गया। जहां सैंकड़ों भक्तों ने पंगत प्रसादी में अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।